Welcome To India’s #1 Education Portal get all latest jobs and results update from Digital Jobs Adda

BPSC Syllabus 2024 Download in Hindi PDF 70th CCE

Bihar Public Service Commission (BPSC) ने 70th Combined (Preliminary and Main) Competitive Examination 2024 के लिए syllabus और latest exam pattern जारी कर दिया है। सभी इक्छुक और पात्र उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग संयुक्‍त प्रतियोगिता परीक्षा का हिंदी में Syllabus (पाठ्यक्रम) डाउनलोड कर सकते हैं PDF format में निचे दिए गए लिंक से जो official notification से लिया गया हैं।

विभाग का नामबिहार लोक सेवा आयोग
Name of ExaminationBPSC Integrated 70th Combined Competitive Exam 2024
कुल पद1957
परीक्षा की तिथि (प्रारम्भिक)17 नवम्‍बर 2024 (Tentative)
Mode of ExaminationOMR Based (Offline)
परीक्षा अवधि02 घंटे
प्रश्‍नों की संख्‍या150
ऑनलाइन आवेदन करेBPSC 70th Pre Exam 2024

प्रारंभिक परीक्षा (भाग-1)

  1. एकीकृत संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी, जिसके सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और कुल अंक 150 होंगे। प्रश्नवार बहुविकल्पीय उत्तरों में से प्रश्नवार किसी एक उत्तर का चयन अपेक्षित होगा।
  2. प्रारंभिक परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (Negative Marking) किया जायेगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ⅓ Negative Marking का प्रावधान है।
  3. प्रारंभिक परीक्षा महज जाँच परीक्षा होगी, जिसके आधार पर मुख्य परीक्षा हेतु उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। मुख्य परीक्षा के लिए चुने जाने वाले उम्मीवारों की संख्या कुल संसूचित रिक्तियों की दस (10) गुणी होगी। कोटिवार समान कट ऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जायेगा।
  4. इस प्रारम्भिक परीक्षा में सामान्य विज्ञान, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं, भारत का इतिहास तथा बिहार के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं, सामान्य भूगोल, बिहार के प्रमुख भौगोलिक प्रभाग तथा यहाँ की महत्वपूर्ण नदियां, भारत की राज्य व्यवस्था और आर्थिक व्यवस्था, आजादी के पश्चात् बिहार की अर्थ-व्यवस्था के प्रमुख परिवर्तन, भारत का राष्ट्रीय आन्दोलन तथा इसमें बिहार का योगदान एवम् सामान्य मानसिक योग्यता को जांचने वाले प्रश्न होंगे।
  5. इस प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्णता अनिवार्य होगी और इसके लिए कार्मिक एवम् प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प संख्या 2374, दिनांक 16.07.2007 एवं सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक 962, दिनांक 22.01.2021 के द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 34% एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं तथा निःशक्तता से ग्रस्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 32% निर्धारित न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा वे प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे।

मुख्य (लिखित) परीक्षा (भाग-2)

मुख्य (लिखित) परीक्षा तीन विषयों की होगी, जिसमें दो अनिवार्य विषय क्रमशः 1. सामान्य हिन्दी 100 अंक, इस – विषय में 30 प्रतिशत लब्धांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, किन्तु मेधा निर्धारण के प्रयोजनार्थ इसकी गणना नहीं की जायेगी तथा सामान्य अध्ययन (पत्र-1 एवं पत्र-2 ) प्रत्येक पत्र 300 अंको के एवं निबंध 300 अंको के होंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक अभ्यर्थी को वैकल्पिक विषयों के विषय कोड- 04 से विषय कोड 37 तक में से मात्र एक वैकल्पिक विषय का ही चयन करना होगा, जो 300 अंकों का होगा। प्रत्येक विषय की परीक्षा तीन घंटे की होगी।

(क) अनिवार्य विषय एवं उनके कोड:-

  1. सामान्य हिन्दी (01)
  2. सामान्य अध्ययन, प्रथम पत्र (02)
  3. सामान्य अध्ययन, द्वितीय पत्र (03)
  4. निबंध (38)

(ख) ऐच्छिक विषय की सूची एवं उनके कोड:-

क्रम संख्याविषयSubjectविषय कोड
1.कृषि विज्ञानAgriculture04
2.पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञानAnimal Husbandry & Veterinary Science05
3.मानव विज्ञानAnthropology06
4.वनस्पति विज्ञानBotany07
5.रसायन विज्ञानChemistry08
6.सिविल इंजीनियरिंगCivil Engineering09
7.वाणिज्यिक शास्त्र तथा लेखा विधिCommerce & Accountancy10
8.अर्थशास्त्रEconomics11
9.विद्युत इंजीनियरिंगElectrical Engineering12
10.भूगोलGeography13
11.भू-विज्ञानGeology14
12.इतिहासHistory15
13.श्रम एवं समाज कल्याणLabour and Social Welfare16
14.विधिLaw17
15.प्रबन्धManagement18
16.गणितMathematics19
17.यांत्रिक इंजीनियरिंगMechanical Engineering20
18.दर्शन शास्त्रPhilosophy21
19.भौतिकीPhysics22
20.राजनीति विज्ञान तथा अन्तर्राष्ट्रीय संबंधPolitical Science And International Relations23
21.मनोविज्ञानPsychology24
22.लोक प्रशासनPublic Administration25
23.समाज शास्त्रSociology26
24.सांख्यिकीStatistics27
25.प्राणी विज्ञानZoology28
26.हिन्दी भाषा और साहित्यHindi Language & Literature29
27.अंग्रेजी भाषा और साहित्यEnglish Language & Literature30
28.उर्दू भाषा और साहित्यUrdu Language & Literature31
29.बंगला भाषा और साहित्यBangla Language & Literature32
30.संस्कृत भाषा और साहित्यSanskrit Language & Literature33
31.फारसी भाषा और साहित्यPersian Language & Literature34
32.अरबी भाषा और साहित्यArabic Language & Literature35
33.पाली भाषा और साहित्यPali Language & Literature36
34.मैथिली भाषा और साहित्यMaithili Language & Literature37

टिप्‍पणी:-

  • प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से मुख्य (लिखित) परीक्षा हेतु अलग से ऑनलाईन आवेदन पत्र भरवाया जाएगा जिसमें सफल अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित अवधि में परीक्षा शुल्क (मुख्य परीक्षा हेतु) विहित प्रक्रिया से जमा करना होगा।
  • एकीकृत मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के सभी पदों के लिए अंकित अनिवार्य विषय वहीं होगे, जो 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अनिवार्य विषय है।
  • एकीकृत मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के विभिन्न पदों के लिए दिए गये वैकल्पिक विषय अलग होंगे, जिसमें से किसी एक विषय का चयन करना अनिवार्य होगा।
  1. प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे।
  2. सभी भाषेत्तर विषयों के उत्तर हिन्दी (देवनागरी) या अंगेजी या उर्दू लिपि में से किसी एक ही भाषा में उत्तर दिया जा सकता है। अन्य भाषा में उत्तर देने की छूट उम्मीदवारों को नहीं होगी।
  3. प्रश्न पत्रों के उत्तर देने का विकल्प लेने वाले उम्मीदवार यदि चाहें तो केवल तकनीकी शब्द, वाक्यांश/ उद्धृत अंश, यदि कोई है, का, चुनी गई भाषा के साथ, अंग्रेजी रूपान्तरण दे सकते हैं। इससे भिन्न स्थिति होने पर ऐसे उत्तर पुस्तिकाओं को मान्य करने/ नहीं करने के संबंध में आयोग निर्णय लेगा।
  4. कार्मिक एवम् प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प संख्या 2374, दिनांक 16.07.2007 एवं सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक 10668, दिनांक 29.06.2022 के द्वारा मुख्य (लिखित) परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 34% एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं तथा निःशक्तता से ग्रस्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 32% निर्धारित न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा वे प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे।
  5. मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाये जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या अधियाचित रिक्तियों के ढाई (2½) गुणा होगी। कोटिवार समान कट ऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन व्यक्तित्व परीक्षण के लिए किया जायेगा।

व्यक्तित्व परीक्षण (भाग-3):-

  1. मुख्य परीक्षा में सफलीभूत उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण 120 अंकों का होगा।
  2. व्यक्तित्व परीक्षण हेतु आमंत्रित उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण में भाग लेना अनिवार्य है, अन्यथा वे अंतिम परीक्षाफल हेतु बनाये जाने वाले मेधा सूची में शामिल नहीं किये जायेंगे।

BPSC Syllabus in Hindi PDF Download

BPSC 70th Vacancy 2024 Apply

Download Notification

Official Webiste

 Top Blog Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error:
Scroll to Top